Apne pyar ko pane ka amal




क्या आपका सच्चा प्यार आपको छोड़कर चला गया है?. हमने बहुत सरे रिश्ते और वादों को टूटते हुए देखा है. क्या आप चाहते है की आपका प्यार बिना बुलाये आपके पास आ जाये. कुछ अमल ऐसे होते है जिससे आपका प्यार वापिस तो आ जाता है फिर से वही लड़ाइयां शुरू हो जाता है. अगर आप चाहते है की आपका प्यार वापिस आये और कभी लडाई ना हो, अपना खोया प्यार पाने का अमल करिये और अपने खोए हुए प्यार को वापिस पाए. कभी किसी मौलवी ने अपने आपको खोया प्यार पाने का अमल नहीं बताया होगा.
लेकिन हम आपकी परेशानी और फीलिंग को देख कर एक अमल लिखने जा रहे है. हम खोया प्यार पाने का एक अमल बतायेगे. इतना ही नही अमल करने का तरीका भी आपको बताएंगे. आप यह अमल सिर्फ निकाह के मकसद के लिए ही करे. किसी हराम मक़्सद में यह अमल काम नहीं करेगा. यह अमल छोटा और आसान है. इस अमल को रोज़ का मामूल और आदत बना लीजिए.इंशा अल्लाह चाँद दिनों में इसके असरात नज़र आने लग जायेगे.
सबसे पहले आपको अपने महबूब को ज़हन में रखना है.
उसके बाद अपने इत्मीनान से वुज़ू बना लेना है.
वुजू करने के बाद पहले दरूद शरीफ ७ बार पढ़ना है.
फिर उसके बाद सूरह यासीन की आयत ४० को ७ बार पढ़नी है.
याद रहे की आयत पढ़ते वक़त आपका दिल और दीमक अपने महबूब की तरफ रहे.

Comments

Popular posts from this blog

Shohar Se Har Baat Manwane Ki Dua

Shohar Ko kabu Me Karne Ka Amal Aur Taweez